कॉपी धरती, भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 बताई
हल्द्वानी /नैनीताल 03 अक्टूबर- को कॉपी धरती समय लगभग अपरान्ह 2. 50 मिनट पर भूकम्प के तेज झटके महसूस किये गये और ऑफिसो में खलबली मची लोग अपना काम छोड़कर के बाहर आए तथा इन झटकों को आसानी से महसूस किया। मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 बताई गई, जोकि नेपाल राष्ट्र के भटकोला में पृथ्वी की सतह से लगभग 10 किमी. नीचे घटित होना बताया गया।
नैनीताल से अपर जिलाधिकारी (वि / रा), फिंचा राम चौहान के निर्देशों के क्रम में तत्काल समस्त तहसीलों से उक्त घटना के घटित होने तथा इससे किसी प्रकार की क्षति की सूचना तहसील कार्मिकों द्वारा दूरभाष के माध्यम से प्राप्त की गई। साथ ही साथ पुलिस वायरलेस सेट के माध्यम से भी समस्त पुलिस थानों एवं चौकियों के क्षेत्रान्तर्गत भूकम्प से होने वाली सम्भावित क्षति की सूचना प्राप्त की गई।
जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, नैनीताल द्वारा तहसील हल्द्वानी, रामनगर, लालकुआं, कालाढूंगी, बेतालघाट, धारी, कोश्याकुटौली एवं खन्स्यू में दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क स्थापित कर जानकारी ली गई। जनपद के समस्त तहसीलों / स्थानों पर उक्त कम्पन्न महसूस किये जाने सम्बन्धी सूचना प्राप्त की गई। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार किसी भी तहसील / क्षेत्र में किसी प्रकार की जान-माल की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। समस्त तहसीलों एवं थानों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत किसी प्रकार की क्षति / घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल नियंत्रण कक्ष को सूचित करने एवं प्रभावी राहत व बचाव कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया।