आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम, धूमधाम के साथ मनाया
चम्पावत 13 अगस्त- ग्रामीण क्षेत्रो में रविवार को "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम बड़ी भव्यता से मनाया गया। जनपद के ब्लॉक मुख्यालय, पंचायत भवनों व विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जगह-जगह आयोजित कार्यक्रमों में लोगों द्वारा हाथ में दीप जलाकर व मिट्टी लेकर पंच प्रण की शपथ ली गयी व मिट्टी को एक कलश में इकट्ठा किया गया। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न विकास खण्डों के विभिन्न ग्राम पंचायतो में चौरासेठी, मंडलक पांडे, कोलिढेक, पुनेठी, कमलेख व चौरापिता में भी ग्रामीणों द्वारा पंच प्रण की प्रतिज्ञा ली गयी, विभिन्न स्थानों में पौधें रोपित किये गए तथा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। वक्ताओं द्वारा कार्यक्रम में ग्रामीणों को आजादी के नायकों / स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की वीरगाथा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
लोगों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को पूरा करने का संकल्प लिया। साथ ही कई जगहों पर पर्यावरण संतुलन के लिए पौधे भी रोपित किए गए तथा नगर पंचायत बनबसा ऑफिस में तैयार की गई अमृत वाटिका में 75 अशोक तथा मोरपंखी के पौधे लगाए गए कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष तथा सभासद, कर्मचारी, प्रधान, पंचायत सचिव, स्थानीय नागरिक, पर्यावरण मित्र व बच्चे उपस्थित रहें।