अतिवृष्टि से प्रभावित कुल 67 परिवारों को, चेक कर दिए वितरित
हल्द्वानी 9 अगस्त- कल रात हुई अतिवृष्टि के बाद उपजिलाधिकारी हल्द्वानी, नगर आयुक्त व सिटी मजिस्ट्रेट लगातार क्षेत्र में सक्रिय है। तहसील हल्द्वानी द्वारा कल सांय की अतिवृष्टि से प्रभावित कुल 67 परिवारों को चेक वितरित कर दिए गए है व अन्य प्रभावितों को भी सहायता राशि दिए जाने का कार्य जारी है।
इंटर कॉलेज काठगोदाम व गुरुद्वारा में रह रहे प्रभावितों का जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है जिससे उन्हे किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उपजिलाधिकारी हल्द्वानी द्वारा प्रभावितों को फ़ूड पैकेट दिए गए है व जिनके मकान पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गए है उन्हें रोजमर्रा की जरूरतों की लगभग 15 दिन के लिए राहत किट दी जा रही है जिसमें ड्राई राशन, कपड़े, साबुन आदि सामग्री शामिल है। वहीं नगर आयुक्त द्वारा प्रभावितों के लिए आवसीय व्यवस्था की गई है।
नगर निगम की टीम द्वारा रकसिया, कलसिया और देवखडी नाले में सफाई का कार्य लगातार जारी है। लालकुआ क्षेत्र में दिनाँक 08 व 09 अगस्त को तीन काश्तकारों के आवास क्षतिग्रस्त हो गए थे जिन्हें तहसीलदार लालकुआ द्वारा पांच हजार की अहेतुक राशि प्रति परिवार को डीबीटी के माध्यम से अंतरित कर दी गई है।