शॉर्ट सर्किट से जला कपड़ों का गोदाम
हल्द्वानी 23 अप्रैल- थोक कपड़ा व्यापारी के गोदाम में शनिवार देर रात आग लगने से भारी नुकसान हुआ। आसपास के लोगों द्वारा अग्निशमन विभाग को जानकारी दी और अग्निशमन टीम को 2 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद, आग पर काबू पाया।
पंजाबी कॉलोनी निवासी सुनील कुमार अग्रवाल कपड़ों के थोक विक्रेता हैं, जिनके घर के पीछे हिस्से मे रेडीमेड कपड़ों का गोदाम था जिसमें देर रात इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई और कोतवाली पुलिस व अग्निशमन विभाग को जानकारी मिलते ही एफएसओ गोविंद राम आर्य "पूरी दमकल टीम" के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया।
रेस्क्यू अभियान मैं दमकल की 3 गाड़ियां, बैगपैक सेट की मदद लेनी पड़ी 2 घंटे बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन लाखों का माल जलकर राख हो गया। कपड़ा व्यापारी श्री अग्रवाल का कहना है कि गोदाम में रेडीमेड कपड़े के साथ अन्य सामान भी भरा हुआ था।