ReplyForward

">

विश्व कल्याण महायज्ञ में प्रदेश, देश व विश्व की शांति व समृद्धि की मंगल कामना की

    चम्पावत 21 जून- जनपद के मां वाराही धाम देवीधुरा में आयोजित पंच दिवशीय विश्व कल्याण महायज्ञ में पहुंचे प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महायज्ञ में सामिल होकर माँ वाराही से जनपद, प्रदेश, देश व विश्व की खुशहाली,शांति व समृद्धि की मंगल कामना की तथा योग वैश्विक स्तर पर प्रचारित करने वाले माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घ जीवन एवं उनका लंबे समय तक देश को मार्गदर्शन मिले इसकी भी कामना की।

 मां वाराही धाम समिति के सदस्यों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आयोजकों द्वारा अंगवस्त्र प्रदान कर मा0 मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। संरक्षक मां बाराही धाम मंदिर समिति लक्ष्मण सिंह लमगढ़िया द्वारा मुख्यमंत्री तथा अन्य अतिथियों का स्वागत कर आयोजन हेतु सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र से संबंधित विभिन्न समस्याएं रखी तथा मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इस मां वाराही मंदिर को मानसखंड कॉरिडोर में रखा गया है। जिससे क्षेत्र का विकास होगा। 

   माननीय मुख्यमंत्री द्वारा "माँ वाराही धाम की वेबसाईट" को लांच किया गया व हीरा वल्लभ जोशी द्वारा लिखित "श्री वाराही मंदिर देवीधुरा" पुस्तक का विमोचन किया गया और मुख्यमंत्री ने सभी को योग दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के एक दृढ़ संकल्प से प्रारंभ हुई यह यात्रा यहां तक पहुंची है। आज ही के दिन श्री मोदी जी द्वारा योग को पूरे विश्व स्तर पर पहचान दिलाई गई और संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून 2015 को योग दिवस मनाने की घोषणा की आज के दिन को पूरे विश्व के 175 देश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मना रहे हैं  योग किसी एक का नहीं है, यह सभी का योग है। श्री धामी ने कहा कि हमारी गौरवशाली सनातन संस्कृति का मूल आधार वसुदेव कुटुंबकम है। जो संपूर्ण विश्व को एक परिवार का रूप मानता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र मैं कई विकास योजनाओं की घोषणाएं भी की।

  इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा,भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महरा, विधायक प्रतिनिधि चंपावत प्रकाश तिवारी, ब्लाक प्रमुख पाटी सुमनलता, बाराकोट विनीता फर्त्याल, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य भाजपा सतीश  पांडेय, माँ वाराही धाम के चारों ख़ामो के प्रमुख, जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी आरएस रावत, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, एडवोकेट चेतन भैया,मुकेश कलखुड़िया,मोहित पाठक गोविन्द सामंत,गौरव पांडेय,विभिन्न जनप्रतिनिधि,मंदिर समिति के सदस्य, गणमान्य नागरिक व अन्य मौजूद थे। 

ReplyForward