आपदा संभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण
सितारगंज 02 जुलाई - नव नियुक्त जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने आपदा संभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अरविंद नगर, रूदपुर में बेगुल/सुखी नदी, उकरौली में कैलाश नदी, चीकाघाट पूल के पास कैलाश नदी व नानकसागर जलाशय का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सिंचाई विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए की नदी से जो सिल्ट निकाला गया है उसको नदी के किनारे से हटाने हेतु शीघ्र नीलामी की कार्यवाही करे ताकि बारिस के पानी से मालवा बह कर दुबारा नदी में न जाय।
उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए की सभी बाढ़ चौकियों में बचाव व राहत कार्य से संबंधित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्थ रखे। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित लोगो को ठहरने के लिए अभी से आश्रय स्थलों को चिन्हित कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ले।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी रविन्द्र बिस्ट, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी, अधिशासी अभियंता सिंचाई बीसी नैनवाल आदि उपस्थित थे।